–चमोली जनपद में वनाग्नि की रोकथाम के लिए जैसे ही वन विभाग की मैराथन बैंठकें संपन्न हुई, वैसे ही जंगलों में आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। दो दिनों से पीपलकोटी के समीप कौड़िया के जंगलों में आग धधक रही है। मौके पर वन विभाग के कर्मी तक नहीं पहुंचे हैं। अभी तो उतनी गर्मी भी शुरू नहीं हुई है, अभी से वनाग्नि की घटनाएं शुरू होने लगी हैं तो मई और जून में क्या स्थिति होगी।
कौड़िया के जंगलों में लगी आग से कई हेक्टयर जंगल जलकर राख हो गया है और कई नवजात पौधे भी जल गए हैं। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि कोई भी इसके सामने नहीं जा पा रहा है। फिलहाल आग सुदूर जंगल क्षेत्र में पहुंच गई है।