ऋषिकेश क्षेत्र में पंडिताई का काम करता है बाइक सवार–नई टिहरीः ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर एक बाइक हाईवे पर ही रपट गई और वह धूं-धूंकर जलने लगी। बृहस्पतिवार को ताछला के समीप अपराह्न 3ः30 बजे यह घटना हुई।
बाइक में सवार एक व्यक्ति आग की चपेट में आ गया। लोगों द्वारा घायल को संयुक्त चिकित्सालय नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार सुमित पुत्र लखीराम, उम्र 23 वर्ष, निवासी- ढुंगमंदार, तहसील घनसाली श्यामपुर ऋषिकेश जा रहा था। नरेंद्र नगर थानाध्यक्ष प्रदीप पंथ ने बताया कि बाइक पर आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई थी। बाइक पूरी तरह जल चुकी है।
बाइक सवार युवक 70 फीसदी तक जला हुआ है। नरेंद्र नगर संयुक्त चिकित्सालय से युवक को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक क्षेत्र में पंडिताई का काम करता है।