गोपेश्वर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनपद चमोली की गोपेश्वर नगर कार्यकारिणी द्वारा हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प प्रतिपदा संवत 2079 एवं प्रथम नवरात्रि शैलपुत्री के अवसर पर सभी स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन किया गया। सभी स्वयंसेवक सरस्वती शिशु मंदिर गोपेश्वर में एकत्रित होकर परम पूज्य भगवा ध्वज मां भारती के चित्र के साथ पद संचलन करते हुए पेट्रोल पंप हॉस्पिटल कॉलोनी मुख्य बाजार मंदिर मार्ग होते हुए शिव मैदान में एकत्रित हुए इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रचार प्रमुख शंभू प्रसाद चमोला ने कहा हिंदू सनातन धर्म में आज के दिन का बड़ा महत्व है। आज हम हिंदू नव वर्ष मना रहे हैं वही मां भगवती के नौ रूपों में प्रथम रूप शैली पुत्री की आज पूजा हो रही है, यह हम सब स्वयं सेवकों के लिए गर्व की बात है कि हम प्रतिवर्ष अपने हिंदू नव वर्ष को मनाते हैं।
संघ के विभाग प्रचारक शरद ने कहा की सभी स्वयंसेवकों का मुख्य कार्य हिंदू धर्म की रक्षा करते हुए मां भारती की सेवा करना है तथा सभी स्वयंसेवक अपने जैसे स्वयंसेवकों को तैयार कर आने वाले संघ की शताब्दी समारोह के लिए प्रत्येक गांव में स्वयंसेवक तैयार कर उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित व मार्गदर्शन करें इस अवसर पर संघ के जिला प्रचारक राहुल जी ने कहां सभी स्वयंसेवक धर्म रक्षति रक्षत की भावनाओं को लेकर अपना समय संघ कार्य में देते हैं
इस अवसर पर संघ की जिला संघचालक राजेंद्र जी, सह जिला संघचालक शांति जी, नगर संघचालक जयंती प्रसाद जोशी, जिला कारवाह कालिका जी, जिला प्रचार प्रमुख दिनेश उनियाल, बौद्धिक प्रमुख दिनेश मैंदोली, खिलाफ जी, मोहन जी, सह जिला प्रचार प्रमुख अजय कपरुवाण, राकेश जी, मंगला जी, गजेंद्र जी, रघुवीर जी, नीलम जी व नगर क्षेत्र में रहने वाले संघ के विभिन्न घटकों के दायित्व वान कार्यकर्ता व स्वयंसेवक उपस्थित थे।


