भाजपा नेताओं ने ही हराया धामी को, अब होगी बड़ी कार्रवाई–

by | Apr 3, 2022 | देहरादून, राजनीति | 0 comments


रिपोर्ट तैयार, कई बड़े नेताओं के नाम आ रहे सामने — 

— मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। उनकी इस हार के पीछे भाजपा के ही कई बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। अंदरखाने इसकी रिपोर्ट भी तैयार हो गयी है। चार अप्रैल  यानि आज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के प्रभारी देहरादून आ रहे हैं, उसके बाद इन भीतरघाती नेताओं पर कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है। इसके साथ ही भाजपा की जिन अन्य 22 सीटों पर हार हुई है वहां की हार की समीक्षा रिपोर्ट तैयार हो गयी है।

पार्टी उन सभी कार्यकर्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने की तैयारी में हैं जिन्होंने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम किया है। चार अप्रैल यानि आज प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महसचिव देहरादून आ रहें हैं। वह प्रदेश नेतृत्व के साथ हार के कारणों की गहनता से समीक्षा करेंगे।

पार्टी के जिन नेताओं को विधानसभा क्षेत्रों की हार की समीक्षा का जिम्मा सौंपा गया था, उनकी रिपोर्ट पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा, वहां इसके पीछे कई बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि पार्टी ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के मूड़ में है। प्रदेश में भाजपा दूसरी बार लगातार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल कर सत्ता में लौटी। हालांकी यह जीत पिछली जीत के मुकाबले 10 सीटों के अंतर से कम रही। अब देखना यह होगा कि चार अप्रैल को पार्टी की समीक्षा बैठक में क्या निकलकर आता है। 

 

error: Content is protected !!