उत्तराखंडः कोरोना अपडेट– 

by | Apr 4, 2022 | कोरोना, देहरादून | 0 comments

पढें किस ‌जनपद में कितने पाए गए कोरोना संक्रमित–

 देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की गति बेहद धीमी पड़ गई है। रविवार को  जहां राज्यभर में दो संक्रमित मिले, वहीं, सोमवार को पांच लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

राज्य में मौजूदा समय में 181 पॉजिटिव केस हैं। सोमवार को चंपावत, देहरादून और यूएस नगर में एक-एक और हरिद्वार में दो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया गया है। 

error: Content is protected !!