चमोली जनपद का यह मेला राजकीय मेला घोषित हुआ–

by | Apr 6, 2022 | चमोली, मनोरंजन | 0 comments

 शासनादेश जारी, सांस्कृतिक, धार्मिक विरासत संजोए है यह मेला– 

— पोखरी में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला हिमवंत क‌वि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेला राजकीय मेला घोषित हो गया है। इसका शासनादेश भी जारी हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सात दिसंबर 2021 को मेले के उद्घाटन के समय इसे राजकीय मेला करने की घोषणा की थी। नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बताया कि सीएम की घोषणा के तहत शासनादेश जारी होने के बाद उत्तराखंड संस्कृति विभाग ने मेले को विभागीय मेले की सूची में शामिल कर दिया है।

नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी पंत, मयंक पंत, भाजपा नगर अध्यक्ष जितेंद्र सती, रमेश चौधरी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बीरेद्रपाल भंडारी, सांसद प्रतिनिधि डा. मातबर रावत आदि ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पोखरी क्षेत्र के लिए बड़ी सौगात दी है। यह मेला आज भी अपनी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को संजोए हुए है। 

error: Content is protected !!