एक परीक्षार्थी ने आंसर सीट में ही लिख डालाः पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं…., वायरल हो रही आंसर सीट
— अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का असर लोगों के दिलो दिमाग तक जा पहुंचा है। यहां तक कि एक बोर्ड परीक्षार्थी ने तो बोर्ड परीक्षा की आंसर सीट में ही पुष्पा फिल्म के फेमस डॉयलॉग पुष्पा राज, अपुन झुकेगा नहीं…, की तर्ज पर खिल डाला कि पुष्पा राज, अपुन लिखेगा नहीं…। यह आंसर सीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। यह बात तब सामने आई, जब कक्ष निरीक्षक उत्तर पत्रक की जांच कर रहा था। मामला पश्चिम बंगाल के एक विद्यालय का है। यहां हाईस्कूल बोर्ड के एक परीक्षार्थी ने पुष्पा फिल्म का आइकोनिक डायलॉग पुष्पा मैं झुकेगा नहीं अपनी उत्तर पुस्तिका में लिख दिया. उत्तर पुस्तिका में ‘पुष्पा, पुष्पा राज बड़े अक्षरों में लिखा है. फिल्म का डायलॉग देखकर उत्तर पुस्तिका की जांच करने वाले शिक्षक भी चकित रह गए और उन्होंने यह घटना अपने पर्यवेक्षक को रिपोर्ट कर दी.
बच्चे की इस हरकत से हर कोई हैरान है. आप खुद अब सोचिए कि लोगों पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का इस कदर छाया है कि लोग अपने असली जीवन में भी इसके डायलॉग को अनुकरण कर रहे हैं. बता दें कि साउथ सिनेमा की फिल्में अब केवल साउथ तक ही सीमित नहीं रह गई हैं. इसका जादू अन्य भाषा के लोगों पर भी सिर चढ़कर बोल रहा है। उत्तराखंड में भी पुष्पा फिल्म का जादू सर चढ़ कर बोल रहा है। लोग यू ट्यूब से इस फिल्म को डाउनलॉड तक कर रहे हैं।