आज तक ग्राम पंचायत की बागडोर संभाली, अब संभालेंगे ब्लॉक के रजिस्टर—-
हाल ही में संपन्न हुई ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती प्रक्रिया में चौखुटिया के सिमलखेत गांव के युवा ग्राम प्रधान हीरा सिंह नेगी उर्फ गुड्डू भाई का चयन ग्राम विकास अधिकारी के पद के लिए हुआ है। उनके चयन पर ग्राम पंचायत के साथ ही ब्लॉक अधिकारियों ने खुशी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि गुड्डू भाई का ग्राम पंचायत में काम करवाने की कार्यशैली भी बेहतर थी। अब वे ग्राम विकास अधिकारी बनकर ग्राम पंचायतों में विकास की गति को बढ़ाएंगे। इधर, ग्राम प्रधान के ग्राम विकास अधिकारी बनने पर गांव में नए ग्राम प्रधान के निर्वाचन की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। कई युवाओं में अब ग्राम प्रधान बनने की उम्मीद की किरण जगी है।


