इन दिनों युवा-युवतियों पर छाया है आईपीएल 20-20 का खुमार–
चमोलीः चमोली जनपद के एक युवा ने आईपीएल 20-20 में एक लाख 12 हजार की धनराशि जीती। देवाल विकासखंड के सवाड़ के गोपी मेहरा ने यह जीत हासिल की है। सामाजिक कार्यकर्ता व मंगरोली गांव के पूर्व प्रधान तेजवीर कंडेरी ने बताया कि रविवार को आईपीएल में लखनऊ और राजस्थान की टीम के बीच मैच था।
गोपी की बनाई गई फैंटेसी टीम के कैप्टन, वाइस कैप्टन एवं चुने हुए खिलाड़ियों ने अपेक्षा के अनुरूप जीत हासिल की और 1 लाख 12 हजार रुपये की राशि गोपी की झोली में आ गई। गोपी की जीत पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। तेजवीर कंडेरी ने कहा कि गोपी की जीत पर युवाओं में उत्साह का माहौल है।


