बधाईः गुंजन बनीं मिस उत्तराखंड, काशीपुर की शिखा रहीं उपविजेता–

by | Apr 13, 2022 | देहरादून, रचनात्मक | 0 comments

 दस अप्रैल को देहरादून में आयोजित हुआ था मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड का ग्रैंड फिनाले– 

—  दस अप्रैल को देहरादून में आयोजित मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2022 के ग्रैंड फिनाले में देवप्रयाग के आदित्य भट्ट और चंपावत की गुंजन कुंवर ने मिस्टर एंड मिस उत्तराखंड 2022 का खिताब जीता. गुंजन कुंवर चंपावत के तल्ला देश के नीड़ गांव की रहने वाली है. वह फरीदाबाद से फिजियोथैरेपी में डिप्लोमा कर रही है. गुंजन का कहना है कि वह आगे भी मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए अपनी तैयारी जारी रखेगी।

गुंजन की इस सफलता पर चंपावत और तल्ला देश के नीड़ गांव में खुशी का माहौल है। गुंजन के पिता हेमंत सिंह कुंवर गुड़गांव में ट्रांसपोर्ट का कार्य करते हैं जबकि माता तुलसी ग्रहणी है। प्रतियोगिता में प्रथम उप विजेता देहरादून के अभिषेक सिंह और काशीपुर की शिखा गुसाईं रहे जबकि दूसरे विजेता रुड़की के लक्ष्य जैन और देहरादून से फाल्गुनी बडोला रहे।  

error: Content is protected !!