केदारनाथ के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी–

by | Apr 15, 2022 | चमोली, मौसम | 0 comments

 ऊंचाई वाले गांवों में बारिश-बर्फबारी से मौसम में आया परिवर्तन, शाम व सुबह हो रही ठंड–

–चमोली और रुद्रप्रयाग जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में बृहस्पतिवार शाम को बारिश और बर्फबारी हुई, जिससे यहां मौसम में जबरदस्त ठंडक आ गई है। केदारनाथ सहित तुंगनाथ व बदरीनाथ की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। इससे मौसम में ऐसा परिवर्तन आया कि  कड़ाके की ठंड पड़ने लगी, हालांकि दोपहर में धूप खिलने से मौसम सामान्य हो गया। शाम को तेज बौछारों के साथ बारिश हुई। बारिश से निचले क्षेत्रों में जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है। 

error: Content is protected !!