विधायक शैला रानी रावत ने किया परकंडी क्षेत्र का भ्रमण–

by | Apr 18, 2022 | रूद्रप्रयाग, समस्या | 0 comments

ग्रामीणों ने रखी उनके सम्मुख ये मांगें, विधायक ने दिया मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा-

-ऊखीमठः केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत विधायक बनने के बाद पहली बार परकंडी क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंची. ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक के सामने विभिन्न समस्याएं रखीं, विधायक ने मांंगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. विधायक ने उथिंड, पेलिंग, भींगी, ठांड, धरसाल, ध्रुवनगर और परकंडी गांव में जाकर ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने उनका सहयोग दिया है, अब उनकी मांगों को पूरा करने की जिम्मेदाारी भी हमारे कंधे पर है.

उथिंड गांव में हुई सभा में क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल ने गांव की पेयजल समस्या रखीं. उन्होंने कहा कि गांव पानी के लिए तरस रहा है. जिसमें अस्सी से अधिक परिवार हैं, लेकिन आज तक यहां जल निगम या जल संस्थान की ओर से पेयजल लाइन का निर्माण नहीं किया है. जबकि क्षेत्र में पेयजल के कई प्राकृतिक स्रोत हैं. पेयजल योजना न होने से पानी बेकार बर्बाद हो रहा है. उन्होंने भीरी-परकंडी-उथिंड सड़क का सुधारीकरण व डामरीकरण करने, क्षेत्र में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा देने की मांग उठाई, विधायक ने मांगों पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. 

इस मौके पर भाजपा नेता व क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य रीना बिष्ट, मीना पुंडीर, ग्राम प्रधान हर्षवर्धन सेमवाल, मदन चौधरी, गजेंद्र चौधरी, शिव सिंह रावत, भिंगी प्रधान शांता देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष कुसुम देवी, अंजना, पुष्पा आदि मौजूद थे.

error: Content is protected !!