दुश्साहसः रुद्रप्रयाग डीएम की फर्जी वेबसाइड बनाई, अधिकारियों को भेजे व्हाटसएप मैसेज–

by | Apr 19, 2022 | रूद्रप्रयाग, साइवर क्राइम- | 0 comments

प‌ुलिस प्रशासन जांच में जुटा, पढ़ें, क्या है वह मोबाइल नंबर–

रुद्रप्रयागः रुद्रप्रयाग जनपद में एक व्य‌क्ति ने फर्जी वेबसाइड बनाने के बाद उस पर जिलाधिकारी की फोटो लगाकर  अधिकारियों को व्हाट्सएप मैसेज भेजे, अलग-अलग नंबर से मैसेज भेजे गए हैं। जिलाधिकारी ने प‌ुलिस अधीक्षक को मामले में जांच के आदेश दे द‌िए हैं। फर्जी व्हाटसएप नंबर 6397346761 का उपयोग किया गया है। बताया गया कि जनपद की फर्जी वेबसाइट बनाकर डीएम मनुज गोयल की फोटो डाउनलोड कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अलग-अलग नंबरों से विभागीय अधिकारियों को व्हाट्सएप संदेश भेजे गए हैं। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को भी सतर्क रहने को कहा है। रुद्रप्रयाग में एक व्यक्ति कुछ दिनों से अलग-अलग नंबरों से जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों को व्हाट्सएप मैसेज कर रहा है।

इन मोबाइल नंबर पर जिलाधिकारी मनुज गोयल का फोटो डिस्प्ले हो रहा है। जिलाधिकारी ने इसे गंभीर मामला बताते हुए एसपी आयुष अग्रवाल को कार्रवाई करने के लिए कहा है। डीएम गोयल ने बताया कि उनके द्वारा 6397346761 मोबाइल नंबर का उपयोग किया जा रहा है। इसी नंबर से विभागीय अधिकारियों से संपर्क हो रहा है। लेकिन पिछले कुछ दिन अज्ञात व्यक्ति विभिन्न मोबाइल नंबरों से जिलाधिकारी की फोटो डिस्प्ले करते हुए अधिकारियों को व्हाट्सएप मैसेज कर रहा है। इन नंबर से अधिकारियों को मैसेज किए गए कि वह डीएम की कॉल रिसीव नहीं कर रहे हैं। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि जिन-जिन मोबाइल नंबर से अधिकारियों को व्हाट्सएप मैसेज भेजे गए हैं, उनकी जांच शुरू कर दी है। एक-दो दिन में मामला उजागर कर दिया जाएगा। 

error: Content is protected !!