ढलान पर खड़ी थी बोलेरो, अचानक आगे खिसकी ओर सड़क से नीचे जा गिरी, बारात लेकर लौटा था वाहन–
पौड़ीः मंगलवार रात को बारात लेकर लौटे बोलेरो वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है. जबकि चालक समेत छह लोग सुरक्षित बच निकले. मंगलवार रात को बंगारी गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ. वाहन गांव के ऊपर सड़क से करीब बीस मीटर नीचे गिरा. वाहन खोनबागी पौड़ीखाल से बारात लेकर वापस बंगारी गांव लौटा.
वाहन में चालक समेत सात लोग सवार थे. गाड़ी खड़ी करने के बाद अन्य सभी सवारी गाड़ी से उतर चुकी थी, लेकिन वाहन के पीछे वाली सीट पर सोबन सिंह असवाल पुत्र जीत सिंह असवाल, निवासी-ग्राम देवली, थाना- हिंडोलाखाल, टिहरी गढ़वाल, उम्र 60 वर्ष बैठे थे. जैसे ही चालक सोबन सिंह को उतारने के लिए पीछे वाला दरवाजा खोलने लगा तो अचानक गाड़ी ढलान पर होने के कारण आगे खिसक गई और थोड़ी दूरी पर जाते ही सड़क से करीब बीस मीटर नीचे खाई में जा गिरी. जिसमें सोबन सिंह बुरी तरह से घायल हो गए.
तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हिंडोलाखाल में भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. ऐसी दुर्घटना दोबारा न हो इसके लिए जरुरी है कि चालक वाहन को ढलान पर कतई खड़ा न करें, और वाहन को रोकने से पहले पूरी तरह से लॉक कर दें या टायर के नीचे पत्थर टिका दें, जिससे वाहन आगे या पीछे न खिसक सके. इससे कोई भी व्यक्ति असमय दुर्घटना का शिकार न हो सके.