पढें, अपने जिले में कोरोना की क्या है स्थिति–
देहरादूनः कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही उत्तराखंड में पूरी तरह से कंट्रोल में है, लेकिन जागरुकता अभी भी बेहद जरुरी है. बुधवार को उत्तराखंड में सात मामले पॉजीटिव मिले हैं, जबकि राज्य में 40 एक्टिव केस हैं. बुधवार को अल्मोड़ा में एक और देहरादून व हरिद्वार में तीन-तीन मामले कोरोना पाजिटिव मिले हैं. अन्य जनपदों में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. कोरोना संक्रमण अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, लिहाजा संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता बरतनी अभी भी बेहद जरुरी है.