कार्रवाईः जंगल में आग लगाते पकड़े गए महिला समेत दो लोग–

by | Apr 21, 2022 | आगजनी, कार्रवाई, रूद्रप्रयाग | 0 comments

वन विभाग ने मुकदमा किया दर्ज, वन विभाग के सचल दल ने की कार्रवाई–

रुद्रप्रयागः जंगल इन दिनों आग से धधक रहे हैं, जिससे चारों ओर गहरी धुंध फैली है. अधिकांश जंगलों में लगी आग पूरी तरह से मानव जनित है. बृहस्पतिवार को रुद्रप्रयाग में वन विभाग के सचल दल ने एक महिला समेत दो लोगों को जंगल में आग लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. उनके विरुद्घ वन अधिनियम 1927 के तहत मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. वन विभाग के सचल दल ने जखोली रेंज में जंगल में आग लगाते इस लोगों को पकड़ा. हुआ यूं कि बृहस्पतिवार को रुद्रप्रयाग वन प्रभाग का सचल दल जखोली रेंज के निरीक्षण पर था, इस दौरान जखोली कक्ष संख्या 5-ए में राम लाल, और  लक्ष्मी देवी जंगल में आग लगाते पकड़े गए. उनके साथ अन्य लोग भी होना बताया जा रहा है, जो मौका पाकर भाग गए. तत्काल दोनों को पूछताछ के लिए रेंज कार्यालय लाया गया और उनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. रुद्रप्रयाग जनपद में वनाग्नि की अभी तक 65 घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें 79 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में वन संपदा जलकर राख हो गई है.  

error: Content is protected !!