वन कर्मियों और ग्रामीणों ने रात दो बजे तक जंगल में रहकर बुझाई आग–
चमोलीः जंगलों में लगी आग अब लंबी दूरी तक पहुंचने लगी है. बीते दिन कुमाऊं क्षेत्र के जंगलों में लगी आग को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के वन कर्मियों और ग्रामीणों ने चमोली की सीमा पर बुझा दिया। रात करीब दो बजे तक आग बुझाने का काम हुआ. वन कर्मियों ने रात को ही फायर लाइन खींचकर आग को काबू किया. केदारनाथ वन्य जीव वन प्रभाग के अंतर्गत गैरसैंण लोहबा रेंज से लगे अल्मोड़ा वन प्रभाग के जंगल में आग लग गई थी. जो देर रात तक चमोली जनपद की सीमा तक आ पहुंची.
जिसके बाद सीमा से लगे देवपुरी क्रू स्टेशन से वन कर्मी और देवपुरी गांव के लोग रात करीब दस बजे आग बुझाने जंगल गए। काफी मशक्कत के बाद आग को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग की सीमा में ही बुझा दिया गया। रात को आग लगने की आशंका के चलते वन कर्मी और ग्रामीण रात दो बजे तक जंगल में ही रुके रहे, जब सभी आश्वस्त हो गए कि आग पूरी तरह से बुझ चुकी है उसके बाद वहां से लौटे। गैरसैंण लोहबा रेंज के रेंजर प्रदीप गौड़ ने बताया कि वन कर्मियों और ग्रामीणों की कड़ी मशक्त के चलते हमारा जंगल जलने से बच गया। बताया कि वहां पर फारेस्ट गार्ड, फायर वाचर, वनीकरण श्रमिकों के अलावा बड़ी संख्या में देवपुरी गांव के लोग पहुंचे हुए थे।