महिला के नाक से निकल रहा था खूब, डॉक्टर ने नाक की जांच की तो निकला जोंक–
पौड़ीः पिछले दस दिनों से नाक में दर्द की समस्या से जूझ रही एक महिला के नाक से डॉक्टर ने करीब सात सेंटीमीटर लंबा जोंक निकाला। इसके बाद से महिला को आराम है। जिला अस्पताल पौड़ी में मासौं गांव की रोशनी देवी अपनी नाक की समस्या को लेकर पहुंची।
रोशनी ने डॉक्टर को बताया कि पिछले दस दिनों से वह नाक में दर्द की समस्या से परेशान है, उसके नाक से खून भी बह रहा है, डॉक्टर ने नाक की जांच की तो वहां कुछ दिखाई दिया. ईएनटी सर्जन डा. पूर्णिमा ने बतायाि कउ पचार के दौरान महिला की नाक से सात सेंमी लंबा जोंक निकला, महिला को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है, अनुमान लगाया जा रहा है कि प्राकृतिक जलस्रोत से पानी पीने के दौरान जोंक नाक में चले गया होगा. अब महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।