कार दुर्घटनाग्रस्त, शादी में जा रहे पति-पत्नी गंभीर घायल–

by | Apr 22, 2022 | दुर्घटना, श्रीनगर | 0 comments

 ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हुई दुर्घटना–

— शुक्रवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर लछमोली के समीप एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी, कार में पति-पत्नी सवार थे, जो एक शादी समारोह में देहरादून से चमोली जनपद के नारायणबगड़ जा रहे थे. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे 108 वाहन से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराय गया है. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार, घायलों की पहचान देहरादून के बालावाला निवासी प्रहलाद कोठारी और उनकी पत्नी प्रमिला कोठारी के रुप में हुई है.भले ही ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य से सुगम और चौड़ा हो गया है, लेकिन दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, आए दिन हाईवे पर दुर्घटना की खबरें सामने आ रही हैं, इसका कारण वाहन की तेज रफ्तार और शराब पीकर वाहन चलाना भी है. कतिपय लोग जल्दी पहुंचने के चक्कर में वाहनों की रफ्तार तेज कर रहे हैं, जिससे हादसे हो रहे हैं. 

error: Content is protected !!