गदेरे में नहाते वक्त दो कर्मचारी डूबे, मौत– 

by | Apr 23, 2022 | दुर्घटना, पौड़ी | 0 comments

सहकारी बैंक में कार्यरत तीन कर्मचारी गदेरे में गए थे नहाने, दो की ढूबने से हुई मौत– 

–इन दिनों गर्मी बढ़ने से कई लोग नदी और गदेरों में नहाने जा रहे हैं, लेकिन असावधानी उन्हें मुश्किल में डाल रही है। ताजा मामला पौड़ी जनपद का है। शनिवार को कोटद्वार के कोटनाली से करीब तीन किलोमीटर दूर भेंसगढ गट्टी गदेरे में सहाकारी बैंक रिखणीखाल में कार्यरत तीन दोस्त प्रशांत, अनूप और पंकज गदेरे में नहा रहे थे, अचानक पंकज सिंह और अनूप सिंह गदेरे में गहरे पानी में ढूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई, पंकज सिंह पुत्र मंगल सिंह, उम्र 26 वर्ष, निवासी हियुन्दी सिरवाना, थाना रिखणीखाल और अनूप सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे. सूचना मिलने पर पुलिस टीम और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को गदेरे से बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद से क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है. 

error: Content is protected !!