पढ़ें- राज्य के किस जनपद में कितने आए आज कोरोना के मामले, देश में बढ़ता जा रहा कोरोना का ग्राफ–
— उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण के 12 मामले सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 68 पहुंच गई है. जबकि दो लोग स्वस्थ हुए हैं. देश में कोरोना संक्रमण के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे हैं. उत्तराखंड में भी प्रत्येक दिन मामलों में इजाफा हो रहा है। रविवार को राज्य के सिर्फ दो जिले हरिद्वार और देहरादून से कोरोना के मामले सामने आए हैं, देहरादून से पांच और हरिद्वार से सात मामले सामने आए हैं, सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया गया है. राज्य के अन्य जिलों से फिलहाल कोरोना संक्रमण के मौजूदा समय में कोई मरीज नहीं हैं. रविवार को सभी जनपदों से कोरोना के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से अल्मोड़ा से 57, चमोली से 33, चंपावत से 60, देहरादून से 188, हरिद्वार से 70, नैनीताल से 34, पौड़ी से 80, पिथौरागढ़ से 61, रुद्रप्रयाग से 5, टिहरी से एक, यूएस नगर से 64 और उत्तरकाशी से 10 सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.