शिक्षक संघ ने डीएम से की कार्रवाई की मांग-
— राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने उप शिक्षाधिकारी पर शिक्षिका से अभद्रता कर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है, मामला नई टिहरी का है, संघ के पदाधिकारियों ने मामले में उप शिक्षाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है. चेतावनी दी कि यदि उप शिक्षाधिकारी को जनपद से बाहर स्थानांतरण नहीं किया गया तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा,
प्राथमिक शिक्षक संघ नई टिहरी के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी, जिला मंत्री प्रीतम सिंह बर्त्वाल ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि प्राथमिक विद्यालय मठ उप्पू में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत शिक्षिका नंदिनी गुसांंई ने 25 अप्रैल से 19 मई तक बाल्य देखभाल अवकाश के लिए आवेदन किया था, लेकिन शिक्षाधिकारी धनवीर सिंह ने 25 दिन के बजाय 15 दिन का ही अवकाश स्वीकृत किया, अवकाश बढ़ाने के लिए शिक्षिका 19 अप्रैल को उप शिक्षाधिकारी के जाखणीधार स्थित आवास पर गई, लेकिन वहां शिक्षाधिकारी ने शिक्षिका के साथ गाली-गलौज कर अभद्रता की,
मीडिया कर्मियों की ओर से पूछे जाने पर उप शिक्षाधिकारी धनवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि शिक्षिका ने कक्ष में आते ही अपशब्दों का प्रयोग किया, जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकता हू, छुट्टी बढ़ाने के लिए उन्हें खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय से संपर्क करने के लिए कहा गया था.