रात दो बजे तक राजस्व पुलिस ने की आरोपियों की धर पकड़–
चमोलीः अपहरण कर युवती को जबरदस्ती शादी कराने ले जा रहे सात ग्रामीणों को राजस्व पुलिस ने हिरासत में लिया, बाद में न्यायालय में पेश करने के बाद उन्हें पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है. अपहरणकर्ताओं में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग भी शामिल है, एक आरोपी मौका पाकर फरार हो गया. मामला नंदानगर घाट तहसील का है. यहां एक गांव की युवती बीते सोमवार को देर शाम अपनी छानी से घर जा रही थी, तभी मौके पर पहुंचे कुछ ग्रामीण उसे जबरदस्ती अपने साथ ले जाने लगे, उन्होंने युवती को नशा भी पिलाया, जंगल के रास्ते वे उसे लेकर सड़क तक पहुंचे, रात करीब ग्यारह बजे ग्राम प्रधान व युवती के भाई ने तहसील प्रशासन को सूचना दी कि कुछ लोग गांव की 21 वर्षीय युवती को अपहरण कर अपने वाहन में ले जा रहे हैं,
सूचना मिलने पर तत्काल तहसीलदार राकेश देवली टीम के साथ देर रात को ही प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे, उन्होंने गैरी गांव के एक व्यक्ति को फोन कर सड़क के बीचों बीच अपने वाहन को खड़ा कर अपहरणकर्ताओं के वाहन को आगे न जाने देने के लिए कहा, रात करीब दो बजे अपहरणकर्ताओं के वाहन को ग्रामीणों और तहसील टीम ने गैरी गांव में घेर लिया, जिसके बाद युवती को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया गया,
मामले में देव सिंंह पुत्र नारायण सिंह, उमराव सिंह पुत्र धर्म सिंह, राकेश सिंह पुत्र धर्म सिंह, देवेंद्र सिंह पुत्र धर्म सिंह, सभी निवासी ग्राम कनोल, तथा दौलत सिंह (60) पुत्र मदन सिंह, सुरेंद्र सिंह पुत्र दौलत सिंह, नारायणा सिंह पुत्र खिलाफ सिंह ग्राम गैरी को हिरासत में लिया गया, जबकि राहुल सिंंह पुत्र अमर सिंह मौका पाकर फरार हो गया, वाहन मालिक नारायण सिंह के बुलेरो वाहन को भी सीज कर दिया गया है, सभी आरोपियों के विरुद्घ अपहरण, छेड़छाड़ व आपराधिक षड़यंत्र का मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है.