राज्यपाल ने की चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा–
देहरादूनः राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने अधिकारियों के साथ चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक ली. उन्होंने अधिकारियों को यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए, राज्यपाल ने कहा कि यात्रा में यह नौ से पांच की ड्यूटी नहीं है, इसमें पूर्ण समर्पण की भावना के साथ कार्य किया जाना चाहिए,
यात्रा के दौरान आपदा प्रबंधन की मशीनरी को तैयार रखा जाए, आपदा के दौरान पुलिस सहित फर्स्ट रिस्पॉन्डर की भूमिका अहम है, इन्हें अलर्ट रहने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा. राज्यपाल ने कहा कि स्थानीय लोग चारधाम यात्रा के अभिन्न अंग हैं, लिहाजा उनकी भागेदारी के बिना यह यात्रा संभव नहीं है.
उन्होंने सभी की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए, बैठक में मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी और डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रेेफिक मैनेजमेंट के 133 स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात की गई है, पेयजल, विद्युत व अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी यात्रा मार्ग व धामों में हुए कार्यों के बारे में बताया. कहा गया कि यात्रा मार्गों पर एक सौ वाटर एटीएम स्थापित किए गए हैं. चिकित्सा सचिव राधिका झा ने कहा कि यात्रा मार्गों पर डॉक्टर्स की तेनाती रोटेशन पर की जा रही है, कॉर्डियोलॉजिस्ट की समस्या के समाधान के रुप में फिलहाल 35 चिकित्सकों को ह्दय रोगियों के प्राथमिक उपचार के लिए प्रशिक्षित कर दिया गया है. बैठक में बताया गया कि यात्रा के लिए 1808 बसें चिन्हित की गई हैं, अभी तक यात्रा के लिए दस करोड़ से अधिक की बुकिंग मिल चुकी है.