बॉलीवुड में छिड़ी हिंदी राष्ट्रभाषा को लेकर बहस लगता है दूर तलक जाएगी–
— बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने संस्कृत को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की पैरवी की है, दरअसल, कन्नड अभिनेता किच्चा सुदीप और मशहूर अभिनेता अजय देवगन में हिंदी राष्ट्रभाषा को लेकर उपजे विवाद के बीच मीडिया में अभिनेत्री कंगना रनोट ने संस्कृत को राष्ट्रभाषा का दर्जा देने की मांग की है, कंचना का कहना है कि भारत देश में संस्कृत सबसे प्राचीन भाषा है, यह ऋषि मुनियों की भाषा रही है, कंगना ने कहा कि जो लोग हिंदी को राष्ट्रभाषा मानने से इंकार करते हैं, उनका आशय केंद्र सरकार को न मानने से है, जब कोई हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा मानने से इंकार करता है, तो यह माना जाए कि वे संविधान और केंद्र सरकार को मानने से इंकार कर रहे हैं,
जर्मन, फ्रांसीसी, स्पेनिश सहित सभी देश अपनी भाषाओं पर गर्व करते हैं, लेकिन दुर्भाग्य है कि भारत में अपनी राष्ट्रभाषा पर ही बहद छिड़ जाती है, कई अपनी राष्ट्रभाषा को मानने तक तैयार नहीं हैं, आज अंग्रेजी हमारी आम बोलचाल की भाषा में शुमार हो गई है, यह में तय करना है कि अंग्रेजी हमें जोड़ने वाली भाषा होनी चाहिए कि हिंदी या तमिल. हिंदी पर यह बहश तब छिड़ी जब हाल ही में किच्चा सुदीप ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है, जिस पर अजय देवगन ने ट्वीट कर पूछा था कि फिर आप अपनी फिल्में हिंदी में क्यों रिलीज करते हैं, जिसके बाद हिंदी पर बहस शुरू हो गई. कंचना के अलावा कई अन्य फिल्म अभिनेताओं ने भी हिंदी को लेकर अपने बयान दिए हैं.