तीर्थयात्रियों का पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने फूल मालाओं से किया स्वागत–
— इस बार चारधाम यात्रा के बेहदत चलने की उम्मीद है, जिस तरह से चार धामों के साथ ही यात्रा पड़ावों के होटलों में तीर्थयात्रियों की एडवांस बुकिंग चल रही है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि शुरूआत के दो माह चारधाम तीर्थयात्रियों से भरे रहेंगे. तीन मई से चारधाम यात्रा की शुरूआत हो जाएगी, इस दिन अक्षय तृतीया पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट श्रद्घालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे, केदारनाथ के कपाट छह मई तो बदरीनाथ के कपाट आठ मई को सुबह छह बजकर 25 मिनट पर खोल दिए जाएंगे, शनिवार को तीर्थयात्रियों का पहला जत्था चार धाम के लिए रवाना हो गया है, हरिद्वार के देवपुर स्थित नारायणी शिला मंदिर से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिस्वरानंद ने चारधाम यात्रियों के पहले जत्थे का फूल मालाओं से स्वागत किया और उन्हें यात्रा के लिए रवाना किया.