चमोलीः चिलचिलाती धूप में ये क्या पी रहे पुलिस के जवान– 

by | May 1, 2022 | चमोली, चारधाम, रचनात्मक | 0 comments

बदरीनाथ हाईवे से लेकर यात्रा रूटों पर तैनात हुए यातायात पुलिस के जवान– 

गोपेश्वरः चारधाम यात्रा को सुरक्षित व निर्विध्न रुप से संपन्न कराने का जिम्मा पूरी तरह से पुलिस प्रशासन के कंधों पर रहता है, चमोली पुलिस यात्रा को लेकर अभी से मुस्तैद हो गई है। इन दिनों तेज धूप पड़ने से गर्मी काफी बढ़ गई है, जिससे विभिन्न तिराहों व चौराहों पर तैनात पुलिस कर्मियों को तपती गर्मी में यातायात व्यवस्था को संभालना पड़ता है, यातायात में तैनात पुलिस कर्मियों को तरोजाता रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे अपने जवानों का पूरी तरह से ख्याल रख रही हैं, एसपी के निर्देश पर पुलिस की ओर से बुरांस का जूस पिलाया गया.

पुलिस ने चारधाम यात्रा को देखते हुए अभी से पूरे यात्रा रूट पर जगह-जगह पुलिस कर्मियों को तैनात करना शुरू कर दिया है, यात्राकाल में पुलिस की जिम्मेदारी काफी अहम हो जाती है, ऐसे में चिलचिलाती धूप में घंटों खड़े रहने से उनके स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है, जिससे यात्राकाल में पुलिस का काम प्रभावित हो सकता है, चारधाम यात्रा में ड्यूटी के लिए पुलिस कर्मी चुस्त दुरुस्त रहें इसके लिए पुलिस विभाग की ओर से कर्मियों को शीतल पेय पिलाया जा रहा है. 

error: Content is protected !!