डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने की अपनी मांगों के लिए संघर्ष करने का एलान– 

by | May 2, 2022 | चमोली, बैठक, स्वास्थ्य | 0 comments

डिप्लोमा फार्मासिस्ट की बैठक में आईपीएचएस के तहत पद घटाने पर जताया आक्रोश– 

गोपेश्वरः चमोली के डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने अपनी मांगों को लेकर संघर्ष का एलान किया है. उन्होंने चिकित्सालयों में फार्मासिस्टों के पदों को बढ़ाने की मांग की है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भौगौलिक परीस्थिति को देखते हुए पदों को बढ़ाना चाहिए था, लेकिन अब पदों को घटा दिया गया है, जिससे सभी फार्मासिस्टों में रोष है.

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की गोपेश्वर में बैठक हुई। जिसमें आईपीएचएस (इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टेंडर्डस) मानक को लागू करते हुए कैडर के पदों में कटौती किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी चमोली से अपील की कि वह पदों को बढ़ाने के लिए शासन स्तर पर पत्राचार करें, जिसमें जिला चिकित्सालय में कम से कम आठ, उपजिला चिकित्सालय में छह, पीएचसी टाइप दो में चार और पीएचसी टाइप एक में दो पदों का सृजन किया जाना चाहिए, साथ ही उन्होंने पूर्व की भांति एसीपी का लाभ देने और फार्मासिस्टों के पद नाम बदलकर फार्मेसी अधिकारी किए जाने की मांग की है। बैठक में जिलाध्यक्ष एसएल कोठियाल, महामंत्री प्रदीप रावत सहित अन्य फार्मासिस्ट उपस्थित रहे.

error: Content is protected !!