तैयारियां हुई पूरीः मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंच रहे अपने गांव, पढ़ें, गांव में किन किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल–
कोटद्वारः आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गांव पंचूर पहुंच रहे हैं, वे अपराह्न तीन बजे गांव पहुंचेंगे, उनके पहुंचने की तैयारी में जिला प्रशासन से लेकर यूपी प्रशासन जुटा हुआ है। यूपी में सीएम की कुर्सी संभालने के बाद पहली बार योगी आदित्यनाथ अपने गांव व पैतृक घर पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि पंचूर में उनके घर में आज उनके छोटे भाई महेंद्र बिष्ट के बेटे का चूड़ाकर्म संस्कार, मुंडन कार्यक्रम भी है, सीएम योगी आदित्याथ के इस कार्यक्रम में भी शामिल होने की संभावना है.
सीएम योगी गांव में जनसभा को भी संबोधित करेंगे और अपनी मां का आशीर्वाद भी लेंगे. यहां यूपी और उत्तराखंड की पुलिस तैनात रहेगी. किसी को भी गांव में घुसने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उनके घर के चौक में चारों ओर टेंट लगाया गया है. वे शाम तीन बजे अपने घर पहुंचेंगे और बताया जा रहा है, वे रात को अपने घर में ही रुकेंगे. सीएम योगी महायोगी गुरू गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विध्याणी, यमकेश्वर में अपने गुरु महंत अवेद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण करेंगे, यहां से कुछ ही दूरी पर उनका गांव पंचूर है,
पंचूर गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है. योगी आदित्यनाथ के बचपन के दोस्त व ग्रामीण भी यहां मौजूद रहेंगे. यमकेश्वर में तहसील के पास हेलीपेड बनाया गया है, यमकेश्वर के मंदिर में भी योगी आदित्यनाथ पूजा-अर्चना करेंगे.