एक युवक नदी के भंवर में फंसा, तो एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चार लोग ढूबे, मची अफरा-तफरी, परिजनों में कोहराम–
कोटद्वारः मंगलवार को ईद की छुट्टी के चलते कोटद्वार घूमने पहुंचे बिजनौर जनपद के नगीना के तीन युवक व एक अन्य समेत चार लोगों की खोद नदी में डूबने से मौत हो गई. घाटना के बाद से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा है, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन किसी को नहीं बचाया जा सका. चारों के शव नदी से बाहर निकाल दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि ईद पर्व पर नगीना बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के आठ लोग ईद के पर्व की छुट्टी मनाने के लिए कोटद्वार पहुंचे थे,
वे दुगड्डा मोटर मार्ग पर आमसौड़ और दुर्गादेवी के बीच खोह नदी में नहाने गए, इसी दौरान एक व्यक्ति नदी के भंवर में फंस गया, उसे बचाने के लिए दूसरा युवक नदी में उतर गया, वह भी नदी में ढूब गया, स्थिति यह रही कि एक दूसरे को बचाने के चक्कर में चार लोग नदी में डूब गए, जब क्षेत्र में यह बात पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई, स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी, एसडीआरएफ व पुलिस की टीम ने मृतकों को नदी से बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार, नदीम (42) पुत्र अनीश, जैब (29) पुत्र शाहिद, गुड्डू (24) पुत्र शाहिद निवासी नजदीक पुलिस चौकी नगीना बिजनौर यूपी और गालिब (15) पुत्र खालिद निवासी शेखी सराय नगीना बिजनौर यूपी की नदी में डूबने से मौत हो गई है, शवों को मोर्चरी में रखकर मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। घटना की सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मचा है.