अपनी मां को मिलकर भावुक हो उठे योगी आदित्यनाथ–

by | May 3, 2022 | कोटद्वार, रचनात्मक, राजकाज | 0 comments

 पंचूर गांव में बोले योगीः यूपी में पूरी तरह से खत्म हुआ गुंडाराज–

कोटद्वारः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को अपने गांव पंचूर में हैं, गांव में उत्सव जैसा माहौल है, दोपहर से ही गांव में चहल-पहल रही, सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकॉप्टर से यमकेश्वर में बनाए हेलीपेड पर उतरे, यहां मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे अपने गांव के लिए रवाना हुए. गांव में उनके गुरू महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथयानी यमकेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने यहां अपने गुरू जी की मूर्ति का अनावरण करने के बाद गुरुजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया,

उन्होंने यहां आयोजित सभा में कहा कि सभी की आस्था का सम्मान हो, परन्तु आस्था से आमजन को परेशानी नहीं चाहिए, आस्था के नाम पर किसी को भी खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा, उत्तर प्रदेश में आज एक लाख से अधिक माइक उतर चुके हैं, यूपी में गुंडाराज पूरी तरह से खत्म हो गया है. पलायन रोकने में पर्यटन को आधार बनाया जाना चाहिए. कार्यक्रम के बाद सीएम योग अपने घर पहुंचे, अपने परिजनों से मिले, अपनी मां से मिलकर सीएम योगी भावुक हो उठे, उन्होंने घर, परिवार की खैर ख्वाह पूछी और अपने परिवार जनों के साथ फोटो खिंचवाई. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, उच्च शिक्षामंत्री डा. धन सिंह रावत समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. 

error: Content is protected !!