चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे तीर्थयात्री प्रकृति का आनंद लेने के साथ ही बरतें जरुरी सावधानियां-
-उत्तरकाशी। यमुनोत्री धाम के दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्री प्रकाश चंद्र पुत्र चंदूलाल, उम्र 58, निवासी दीसु वांस कांडा गुजरात की बृहस्पतिवार रात को ह्दय गति रुकने से मौत हो गई, मृतक तीर्थयात्री को यहां राम मंदिर के समीप सांस लेने में तकलीफ हुई तो वे वहां कुछ देर के लिए बैठ गए, अचानक सीने में दर्द उठा और उन्होंने दम तोड़ दिया, उन्हें अस्पताल भी लाया गया, लेकिन तब तक वे दम तोड़ चुके थे, इधर, यमुनोत्री मार्ग पर ही बंदेलीगाड पुल के पास राम बाबू प्रसाद पुत्र यमुनाशाह, उम्र 65 वर्ष, मोतिविहारी पूर्वी चंपारण विहार घोड़े से जा रहे थे, अचानक वे घोड़े से गिर कर गंभीर रुप से घायल हो गए, तत्काल उन्हें जानकीचट्टी चिकित्सालय लाया गया, जां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, यमुनोत्री धाम की तीर्थयात्रा में अभी तक 13 श्रद्घालु ह्दय गति रुकने से और एक श्रद्घालु की फिसलने से मौत हो चुकी है. चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे तीर्थयात्री प्रकृति का आनंद लेने के साथ ही जरुरी सावधानियां भी बरतें.