पुलिस टीम के साथ ही एसडीआरएफ मौके के लिए रवाना, सीएम से हेली रेस्क्यू की मांग की–
नई टिहरीः चिन्यालीसौड़ के पास मणि गांव का एक ग्रामीण टिहरी झील के रेतीली दलदल में फंस गया, ग्रामीण को सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस के साथ ही एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है, जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से हेली रेस्क्यू की मांग की है. ग्रामीण भी बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए हैं. फिलहाल दलदल में फंसे ग्रामीण को निकालने के प्रयास जारी हैं.