बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों का हुजूम उमड़ा तो भीड़ नियंत्रण करने में जुटी रही एसपी श्वेता चौबे– 

by | May 15, 2022 | चमोली, चारधाम | 0 comments

एसपी ने धाम का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा– 

बदरीनाथः बदरीनाथ धाम में इन दिनों तीर्थयात्रियों का हुजूम उमड़ रहा है, रविवार को धाम में पुलिस बल के साथ चमोली की पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने स्वयं भीड़ नियंत्रण की कमान संभाली, यात्रियों को लाइन में लगाकर दर्शन के लिए भेजा गया, साथ ही एसपी ने यात्रियों से उनकी समस्याओं और यात्रा के अनुभव भी साझा किए, इतना ही नहीं, यात्रा मार्ग पर मारवाड़ी, गोविंदघाट और जोशीमठ में एसपी ने सड़क पर उतर कर यातायात को दुरुस्त कराया,

एसपी ने बदरीनाथ परिसर सहित आसपास के इलाकों का टीम के साथ भ्रमण किया, उन्होंने सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जहां पर कोई कमी या समस्या रही उसका तुरंत निराकरण के निर्देश दिए, एसपी ने दुकानदारों, फड़-फेरी, कंडी वालों के सत्यापन भी जांचे, उन्होंने सभी से अनिर्वाय रूप से सत्यापन करने और किसी भी दशा में सड़क पर अतिक्रमण न करने के निर्देश दिए.

इधर, पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति बदरीनाथ धाम पहुंचे, उन्होंने बदरीनाथ धाम में मत्था टेका और करीब पंद्र‌ह मिनट तक भगवान बदरीनाथ की पूजाओं में भाग लिया,  इसके बाद उन्होंने धाम में भ्रमण कर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस के अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर सुरक्षित और सुगम यात्रा को लेकर दिशा निर्देश दिए. इस दौरान एसपी श्वेता चौबे, पुलिस उपाधीक्षक चमोली धन सिंह तोमर, निरीक्षक बदरीनाथ कोतवाली केसी भट्ट आदि मौजूद रहे. 

error: Content is protected !!