चमोलीः बिजली गुल, यात्रा पड़ावों से लेकर बदरीनाथ धाम तक छाया अंधेरा–

by | May 16, 2022 | चमोली, समस्या | 0 comments

चमोलीः बिजली गुल, यात्रा पड़ावों से लेकर बदरीनाथ धाम तक छाया अंधेरा–

पढ़ें, कब तक सप्लाई होगी बिजली,  66 केवी की विद्युत लाइन का तार टूटा– 

चमोलीः चमोली जनपद में सोमवार को शाम चार बजे से बिजली सप्लाई ठप है, भारी बारिश के दौरान नंदप्रयाग के समीप 66 केवी की विद्युत लाइन के ऊपर पेड़ टूटने से बिजली गुल हो गई है, बदरीनाथ धाम के साथ ही यात्रा पड़ावों में अंधेरा छा गया है, गोपेश्वर, जोशीमठ, चमोली बाजार, घाट क्षेत्र के गांवों में बिजली सप्लाई ठप पड़ गई है, ऊर्जा निगम के पास से अब 66 केवी की विद्युत लाइन पिटकुल के पास चले गई है, पिटकुल के कर्मी लाइन को ठीक करने में लगे हुए हैं, बताया जा रहा है कि रात नौ बजे तक बिजली सप्लाई शुरू हो जाएगी.  

error: Content is protected !!