सार्थक पहलः छोटी कक्षा से ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार हो रहे सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राएं–

by | May 17, 2022 | चमोली, रचनात्मक, शिक्षा | 0 comments

  जनपद के सभी सरकारी विद्यालयों में एक साथ आयोजित हुई परीक्षा, अच्छे आए परिणाम- 

गोपेश्वरः जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा 2022 की परीक्षा अटल उत्कृष्ट श्री 1008 गीता स्वामी राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर चमोली में आयोजित की गई, यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा पूरे जनपद में एक साथ आयोजित की गई, प्रतियोगिता में छठवीं से 12वीं तक की कक्षा के लिए 30 प्रश्न रखे गए ‌थे, जिनको छात्रों के द्वारा ही मूल्यांकित किया गया, प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह द्वारा छात्रों को अवगत कराया गया कि यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता प्रतिमाह आयोजित की जाएगी, जिससे छात्र-छात्राओं में पठन-पाठन के लिए उत्साह का माहौल बना रहेगा, साथ यह आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का माध्यम भी बनेगा, छात्रों में प्रतियोगी परीक्षा का डर भी समाप्त होगा और उनको अभी से प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने के लिए तैयार करना है, 

विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता (जीव विज्ञान) डीएस कंडेरी ने कहा कि छात्रों को प्रत्येक प्रार्थना सभा में सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को लिखवाया जाता है, यदि छात्र उन सभी प्रश्नों को अपनी अलग डायरी में नोट करते हैं तो उनके लिए यह एक आधार का कार्य करेगा, वरिष्ठ प्रवक्ता/परीक्षा प्रभारी श्रीकृष्ण पुरोहित ने छात्रों को सामान्य ज्ञान के प्रश्न लिखवाकर छात्रों को ही मूल्यांकन करने को कहा, सभी छात्रों द्वारा एक दूसरे के प्रश्नों के उत्तरों की जांच कर अंक रखे गए, यह प्रतियोगी परीक्षा हर माह आयोजित की जाएगी, परीक्षा एक घंटे की होगी, इधर, मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने कहा कि यह प्रतियोगी परीक्षा निश्चित रुप से छात्र-छात्राओं के लिए फायदेमंद साबित होगा, उन्होंने कहा प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम भी बेहतर मिले हैं. 

error: Content is protected !!