केदारनाथ धाम की तीर्थयात्रा कर लौट रहे थे दो युवक, केदारनाथ मार्ग पर भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त–
श्रीनगर/रुद्रप्रयागः बदरीनाथ हाईवे पर देवप्रयाग के पास एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दो युवक सवार थे, बाइक सड़क से नीचे खाई में जा गिरी, जिसमें पवन पुत्र जय सिंह उम्र-30, घायल हो गए, जबकि ललित पुत्र लाजवेंद्र उम्र-21 वर्ष की मौत हो गई है, दोनों युवक पानीपत हरियाणा के थे, इधर, केदारनाथ गौरीकुंड हाईवे पर भीरी – बांसवाड़ा के बीच दो वाहनों की टक्कर हुई है, जिसमें चार यात्री घायल हो गए हैं, घटना सुबक करीब साढ़े पांच बजे की है, बांसबाड़ा के पास एक बोलेरो वाहन व एम्बुलेंस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गयी, जिसमें केदारनाथ के दर्शन कर लौट रहे चार यात्री घायल हो गए, बोलेरो वाहन यात्रियों को सोनप्रयाग से ऋषिकेश लेकर जा रहा था,
भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो वाहन सड़क में ही पलट गया, सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में प्राथमिक उपचार के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर भेज दिया गया है, घायलों की गंभीर स्थिति बनी हुई है, हादसे में मुंबई निवासी यात्री कुनाल, राहुल, दीपक शर्मा व जया आहूजा गंभीर घायल हुए हैं, बताया जा रहा है वाहन चालक को नींद की झपकी आई, जिससे यह हादसा हुआ है.