बदरी-केदार में अभी तक 34 तीर्थयात्रियों ने दम तोड़ा–

by | May 20, 2022 | चमोली, चारधाम | 0 comments

ह्दय गति रुकने से हो रही तीर्थयात्रियों की मौत, केदारनाथ में 23 यात्रियों की हो चुकी मौत– 

रुद्रप्रयाग/चमोलीः इस बार चारधाम यात्रा पर पहुंच रहे तीर्थयात्रियों की ह्दय गति रुकने से मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। केदारनाथ में अभी तक 23 ती‌र्थयात्री तो बदरीनाथ यात्रा पर पहुंचे 11 तीर्थयात्री दम तोड़ चुके हैं। रुद्रप्रयाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला ने अवगत कराया है कि श्री केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का यदि किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उपचार किया जा रहा है जिसके लिए यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम तक डाॅक्टरों की तैनाती की गई है जिनके द्वारा ओपीडी के माध्यम से श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया जा रहा है।

उन्होंने अवगत कराया कि 20 मई, 2022 को 1769 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया जिसमें 1281 पुरुष तथा 488 महिलाएं शामिल हैं तथा अब तक ओपीडी के माध्यम से 28603 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है जिसमें 21039 पुरुष तथा  7564 महिला शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आज 02 यात्रियों की प्रदीप कुमार कुलकर्णी (61वर्ष) सुंदपार्क थाना अभिरुचि पूणे, महाराष्ट्र  तथा बंशी लाल (57 वर्ष) गडचेली थाना पिपलिया मंडी मंदसोर,मध्य प्रदेश की मृत्यु  हुई है। अब तक कुल 23 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है। वहीं, बदरीनाथ धाम के दर्शनों को पहुंचे 11 तीर्थयात्री भी दम तोड़ चुके हैं, इन तीर्थयात्रियों की मौत भी हार्ट अटेक से होना संभावित है। वहीं, यमुनोत्री में 14 और गंगोत्री में चार तीर्थयात्री हार्ट अटेक से दम तोड़ चुके हैं। 

error: Content is protected !!