समस्त सरकारी विद्यालयों में आयोजित हुआ प्रतिभा दिवस कार्यक्रम, बच्चों ने प्रस्तुत किए आलेख–
गोपेश्वरः राजकीय प्राथमिक विद्यालय बालखिला में शनिवार को प्रतिभा दिवस कार्यक्रम के तहत बाल शोध मेले का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन बालखिला के साथ-साथ अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त सहयोग से किया गया। मेले के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला और विशिष्ट अतिथि सतीश चंद्र जोशी रहे। इस दौरान महिला मंगल दल की महिलाओं और छात्र-छात्राओं ने दोनों अतिथियों का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी बच्चों के साथ ही अभिभावकों की प्रतिभाओं से भी खासे प्रभावित हुए। उन्होंने बताया कि महिला पारंपरिक परिधानों में विद्यालय में पहुंची हुई थी। छात्र-छात्राओं के साथ ही महिलाओं ने भी अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
महिलाओं ने ढोल-दमाऊं की थाप पर शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया। विगत एक माह से छात्र और शिक्षक मिलकर विभिन्न विषयों पर शोध कर रहे थे, जिनमें छात्रों की रचनाओं, सृजनात्मकता का स्टॉल लगाया गया, जिनको अतिथियों तथा ग्राम वासियों द्वारा खूब सराहा गया। छात्रों ने अपने अपने शोध विषयों के प्रस्तुतीकरण से खूब वाहवाही बटोरी। मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने छात्रों को भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
तीसरी कक्षा के छात्रों ने गांव की कृषि, जड़ी बूटी, अनाज, कक्षा 4 के छात्रों ने नदी से क्षेत्र के पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थल, कक्षा 5 के छात्रों ने गांव की संस्कृति व वेशभूषा, परंपराओं तथा कबाड़ से जुगाड़ कैसे करें आदि पर शोध प्रस्तुत किए। इस मौके पर प्रधानाध्यापिका मीना आगरी, सहायक अध्यापिका जया चौधरी के साथ ही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से श्रुति नेगी, भीम सिंह, महिला मंगल दल की अध्यक्ष कमला देवी, सदस्य इंदु राणा, दीपा देवी, दीपा रावत, माघी देवी, सरोजनी देवी ,देवी राणा आदि मौजूद रहे।


