पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पैदल रास्ते में घोड़े-खच्चरों को पीने के लिए गरम पानी की व्यवस्था करने के दिए निर्देश–
गोपेश्वरः चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक लेते हुए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कई कड़े निर्देश दिए। मंत्री ने चमोली जिला पर्यटन विभाग को हेमकुंड साहिब यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों को पीने के लिए गरम पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि यात्रा मार्ग पर घोड़े-खच्चरों की मौत का मामला सामने आया तो संबंधित घोड़ा मालिक पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को हर वक्त मोबाइल फोन एक्टिव मोड में रखने के निर्देश दिए।
जिला सभागार में आयोजित बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा राज्य की प्रतिष्ठा है। तीर्थयात्रियों का अतिथि देवो भव की भावना से सम्मान करते हुए उनको हर संभव सुविधाएं मुहैया कराई जाए। वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी पुरोहित ने कहा कि कई बार चट्टानी भाग व अन्य वीरान स्थानों में तीर्थयात्रियों के वाहन खराब हो जाते हैं। उन्हें वाहन ठीक कराने के लिए मैकेनिक नहीं मिलते हैं, लिहाजा परिवहन विभाग टोल फ्री नंबर जारी कर यात्रा वाहन चालकों को वाहन मैकेनिक की व्यवस्था कराए, जिससे तीर्थयात्री परेशान न हो। जिस पर मंत्री ने आरटीओ को इस संबंध में कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा से होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य सभी व्यवसायियों को भी आर्थिक लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने धाम में यात्रियों के ठहरने की क्षमता के अनुसार पंजीकरण व्यवस्था में संशोधन करने के निर्देश दिए। एनएच, लोनिवि, बीआरओ एवं सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों को सड़कों के सुधारीकरण पर विशेष फोकस रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन निकट है। जहां पर भी सड़कें खराब स्थिति में हैं, उन्हें तत्काल सुधार लिया जाए। इस मौके पर विधायक अनिल नौटियाल, विधायक भूपाल राम टम्टा, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, पार्टी उपाध्यक्ष तारा दत्त थपलियाल, जिलाधिकारी वरूण चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बदरीनाथ हाईवे के किनारे हुए नाली निर्माण पर सवाल उठाए, जिस पर मंत्री ने एनएचआईडीसीएल के अधिकारियों को शीघ्र सुधारीकरण कार्य करने के निर्देश दिए हैं।