बदरीनाथ धाम की चोटियों पर हुई जमकर बर्फबारी–

by | May 24, 2022 | चमोली, पर्यावरण, मौसम | 0 comments

बर्फ से ढका हेमकुंड साहिब, तीर्थयात्रियों में उत्साह, उल्लास का माहौल– 

चमोलीः दो दिनों तक चमोली जनपद के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी और बारिश हुई, निचले क्षेत्रों में भी बारिश हुई, जिससे मौसम में जबरदस्त ठंडक आ गई है। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियां बर्फ से धवल हो उठी हैं। दोपहर बाद धाम में मौसम साफ हो गया है। साथ ही गोपेश्वर, जोशीमठ, पोखरी, पीपलकोटी, नंदप्रयाग, नंदानगर सहित सभी जगहों पर अच्छी बारिश हुई। बारिश-बर्फबारी से जंगलों में लगी आग की धुंध भी साफ हो गई है।

बदरीनाथ धाम में मंगलवार को बारिश के दौरान ही तीर्थयात्रियों की लंबी लाइन लगी रही, कई तीर्थयात्रियों ने धाम की ऊंची चोटियों पर हो रही बर्फबारी को पहली बार देखा तो वे रोमांचित हो उठे। महाराष्ट्र के तीर्थयात्रियों ने कहा कि उन्होंने पहली बार इतनी करीब से बर्फबारी होते देखी है। सिखों के प्रसिद्घ तीर्थ हेमकुंड साहिब में भी जमकर बर्फबारी हुई है। तीर्थयात्रियों में यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। 

error: Content is protected !!