दिल्ली के तीन पर्यटक नदी में ढूबे, आपदा राहत दल ने एक को बचाया–

by | May 24, 2022 | ऋषिकेश, दुर्घटना | 0 comments

नदी में ढूबने वालों में दो सगे भाई, नदी में नहाने गए थे पर्यटक, चीख पुकार सुनकर पहुंचा आपदा राहत दल– 

ऋषिकेशः दिल्ली के चार पर्यटक शिवपुरी में आईटीबीपी कैंप के समीप गंगा में नहाने गए तो वे गहरे पानी के भंवर तक जा पहुंचे, पर्यटकों के चिल्लाने पर आपदा राहत बचाव टीम मौके पर पहुंची और एक पर्यटक को बचा लिया गया, लेकिन तीन पर्यटकों का कहीं सुराग नहीं मिल पाया। ढूबने वालों में दो सगे भाई हैं। पुलिस के अनुसार, दिल्ली से नौ पर्यटकों का दल सैर-सपाटे के लिए ‌ऋषिकेश के शिवपुरी पहुंचा था, वे यहां गंगा में नहाने के लिए उतरे, देखते ही देखते वे नदी में भंवर की ओर पहुंच गए, जब वे ढूबने लगे तो उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई, मौके पर पहुंची आपदा राहत दल ने नदी में उतरकर गोविंद (21) पुत्र लालटूंगा, निवासी सेक्टर 16, रोहिणी, दिल्ली को गंगा से सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन अन्य तीन पर्यटक शुभम, उम्र 22 वर्ष व कार्तिक 20 साल पुत्र मोहन लाल और दीपांशु पुत्र अजय सिंह, उम्र 20 वर्ष, निवासी नजफगढ़, हरफूल विहार, गली नंबर 4, नई दिल्ली का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने पीड़ित परिवारों को घटना की सूचना दे दी है।

error: Content is protected !!