केदारताल ट्रेकिंग पर जा रहे थे पश्चिम बंगाल के ट्रेकर, वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी —
नई टिहरीः चंबा- धरासु राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक बेलेरो कार कोटी गाड़ के समीप खाई में गिर गई, जिसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रशासन की टीम ने खाई से शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन हरिद्वार से उत्तरकाशी जा रहा था। दुर्घटना में आशीष पुत्र प्रेम दास, उम्र-35 वर्ष, निवासी-ग्राम मुखवा पोस्ट हर्षिल, जिला उत्तरकाशी (चालक) के साथ ही प्रदीप दास पुत्र गणेश दास निवासी- 47 श्याम रोड नेथाई 24 परगना वेस्ट बंगाल उम्र 47 वर्ष, नीलेश भुनिया पुत्र मदन मोहन भुनिया निवासी -19 श्रीनगर न्यू गेरिया थाना सोनारपुर पचसियार कोलकाता उम्र 23 वर्ष, मदन मोहन भूनिया पुत्र हरिपद भूनिया, उम्र 61 वर्ष, झुमुर भूनिया पत्नी मदन मोहन भूमिया, उम्र 59 वर्ष और देवमाल्या देव नाथ पुत्र स्वर्गीय नीमाई चंद्र देवनाथ निवासी- बेडकपुर वेस्ट बंगाल उम्र 43 वर्ष ने दम तोड़ दिया। पश्चिम बंगाल निवासी इन लोगों को उत्तरकाशी के केदारताल ट्रैकिंग पर जाना था। डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।