अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने छात्र को मृत घोषित किया, पुलिस की जांच शुरू, जुटाई जा रही जानकारी-
ऋषिकेशः एम्स में एमबीबीएस छात्र ने मेडिकल कॉलेज की छठवीं मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर स्थिति में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस के अनुसार, राजस्थान स्थित गंगानगर निवासी एमबीबीएस रजत मुंद, उम्र 19 वर्ष ने शनिवार को एम्स की मेडिकल कालेज के भवन से कूद मार दी, जिसे देख परिसर में अफरा-तफरी मच गई। छात्र का पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया, मेडिकल स्टाफ, चिकित्सक, मरीजों और तीमारदारों में यह घटना देख हड़कंप मच गया। तत्काल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले में सीसीटीवी फुटेज लेने के साथ ही मृतक छात्र के साथियों से भी बात कर रही है।