प्रतियोगिता में प्रथम दस बच्चे होंगे पुरस्कृत, क्विज और पोस्टर प्रतियोगिता का होगा आयोजन–
चमोलीः विश्व पर्यावरण दिवस पर आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन- इस बार विश्व पर्यावरण के आयोजन में चमोली जिले के शिक्षा विभाग, वन विभाग टीम मंथन उत्तराखण्ड व पर्यावरण विद् जगत सिंह( जंगली) के मागदर्शन में आनलाइन क्विज प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम के संयोजक श्री सुनील नाथन बिष्ट व शिक्षिका श्रीमती कुसुम गड़िया रा० उ० प्रा० वि० वीणा (पोखरी) है,
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्रों को सुन्दर प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा, व प्रतियोगिता में प्रथम दस बच्चों को पुरूस्कृत किया जायेगा, पहली बार जनपद चमोली में शिक्षा विभाग, वन विभाग व पर्यावरण प्रेमी तधा समाजसेवी लोगों द्बारा इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,
प्रतियोगिता को आयोजित करने वाले सुनील नाथन बिष्ट व कुसुम गड़िया ने बताया कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि बच्चे अपने पर्यावरण को कैसे बचायें व कैसे स्वच्छ रखें, तथा आयोजकों ने सभी अभिभावकों को भी अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अनुरोध किया है।