पढें, कैसे भोलेभाले तीर्थयात्रियों को फंसाता था अपने जाल में, पुलिस ने बैंक खाते भी किए फ्रीज–
गोपेश्वरः चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर के टिकट बुकिंग के नाम पर तीर्थयात्रियों के साथ ठगी करने वाले मास्टर माइंड को चमोली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है। पुलिस दस दिनों तक ठग की खोज में विहार में ही रही, बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने मामले का खुलासा किया। चमोली पुलिस की ओर से एक के बाद एक क्राइम के मामले उजागर कर ठगी के शिकार हुए लोगों को राहत देने में लगी हुई है। मामला 15 मई का बदरीनाथ का है। बदरीनाथ कोतवाली में श्रद्घालु अंंबरीश कुमार ने पुलिस को बताया कि हिमालयन हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा केदारनाथ हेतु ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर उनके साथ 24,590/ रुपये की ठगी की गई है। एसपी श्वैता चौबे ने मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने तत्काल अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। गोविंदघाट थाने के उपनिरीक्षक विनोद चौरसिया को जांच सौंपी गई। विभिन्न माध्यमों से पुलिस ने अभियुक्त विभीषण महतो पुत्र गणेश महतो निवासी- ग्राम भवानी बीघा थाना- वारिसलीगंज जनपद नवादा, उम्र -19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। और ठग को गोपेश्वर लाया गया। ठग विभीषण द्वारा अब तक देशभर में अलग-अलग लोगों से 15 से 20 लाख की धोखाधड़ी की जा चुकी है। एसपी श्वेता चौबे ने इस कार्रवाई पर पुलिस टीम को पांच हजार रुपये ईनाम स्वरुप देने की घोषण की है।
ऐसे बुनते थे ऑनलाइन ठगी का जाल–
ठग विभीषण ने पुलिस को बताया कि केदारनाथ व बद्रीनाथ हेतु हैलीकॉप्टर बुकिंग हेतु फर्जी वेबसाइट्स तैयार करने व उन साइट्स की होस्टिंग के लिए तेलंगाना निवासी एक इंजीनियर की मदद ली जाती है, जिसे अभियुक्त द्वारा प्रतिदिन 4000/- से 5000/- रुपये भुगतान किया जाता है। ताकि फर्जी वैबसाइट्स गूगल पर सर्च करने पर सबसे ऊपर दिखाई दे। चारधाम यात्रा के दौरान हैलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर लोगों से ठगी के लिए अभियुक्त द्वारा दो अलग-अलग साइट्स 1- https://www.himalayanheliservice.com2- https://www.kedarnathjourney.com बनवाई गई हैं।