पंच केदार कल्पेश्वर और ध्यान बदरी की धरती उर्गम में आयोजित होगा सम्मान समारोह का आयोजन–
चमोलीः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गौरा देवी पर्यावरण सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 40 साल स पत्रकारिता की अलख जगा रहे वरिष्ठ पत्रकार रजपाल बिष्ट, जगदीश पोखरियाल और बागेश्वर के राज्य आंदोलनकारी, लेखक व पत्रकार रमेश कृषक व ग्रामीण पत्रकारिता के लिए रघुवीर सिंह नेगी को गौरा देवी पर्यावरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
5 व 6 जून को पंच केदार कल्पेश्वर और ध्यान बद्री पंचम बद्री की धरती उर्गम घाटी में 25 वां गौरा देवी पर्यावरण एवं प्रकृति पर्यटन विकास मेला आयोजित होगा। मेले के आयोजन की तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। मेले में मुख्य रूप से पर्यावरण क्षेत्र में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं एवं संगठनों को गौरा देवी पर्यावरण एवं लोक कला शिक्षा साहित्य पत्रकारिता समाज सेवा ग्रामीण पर्यटन विकास में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। सुरई खेत में कार्य करने वाले पर्यावरण मास्टर के नाम से जाने जाने वाले डॉ मोहन कांडपाल, पर्यावरण शिक्षा के लिए 30 दशकों से सक्रिय भागीदारी निभाने वाले व नदी घाटी की सभ्यता बचाने के लिए संघर्षरत सुरेश भाई, चमोली जिले में पर्यावरण शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले स्वर्गीय गोपाल कृष्ण पांथरी को मरणोपरांत गौरा देवी सम्मान दिया जाएगा।
इसके अलावा स्व. चक्रधर तिवारी को मरणोपरांत गौरा देवी पर्यावरण सम्मान दिया जाएगा। पत्रकारिता के क्षेत्र में 40 वर्षों से काम करने वाले पर्यावरण के सजग प्रहरी और समाचारों के विश्लेषक राजपाल बिष्ट, 25 वर्षों से चमोली जिले में संघर्षशील पत्रकार जगदीश पोखरियाल और उत्तराखंड आंदोलनकारी लेखक पत्रकार बागेश्वर के रमेश कृषक को भी गौरा देवी पर्यावरण सम्मान से नवाजा जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के अलावा कई जनप्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।