दो माह से खंड विकास अधिकारी के बिना चल रहा विकास खंड– 

by | Jun 2, 2022 | चमोली, समस्या | 0 comments

दशोली विकास खंड में कामकाज पड़ा ठप, कोई सुध लेने वाला नहीं, अब होगाआंदोलन– 

गोपेश्वरः चमोली जनपद में दशोली विकास खंड पिछले दो माह से खंड विकास अधिकारी के बिना संचालित हो रहा है। खंड विकास अधिकारी की तैनाती न होने से विकास खंड में समस्त कामकाज ठप पड़े हुए हैं।

विकास खंड के ज्येष्ठ उपप्रमुख पंकज हटवाल ने कहा कि यदि शीघ्र खंड विकास अधिकारी की तैनाती नहीं हुई तो विकास खंड में तालाबंदी कर परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। पंकज हटवाल ने कहा कि खंंड विकास अधिकारी न होने से दो माह से कई क्षेत्रों में कार्य नहीं हो रहे हैं। शासन-प्रशासन मौन है। जिला मुख्यालय के नाक के नीचे के ब्लॉक में ये हाल हैं तो जनपद के अन्य ब्लॉक में कामकाज का अंदाजा लगाया जा सकता है। 

error: Content is protected !!