पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी, 28 सीटर थी बस–
उत्तरकाशीः यमुनोत्री हाईवे पर रविवार को देर शाम एक यात्री बस अनियंत्रित होकर डामटा के पास गहरी खाई में जा गरी। दुर्घअना में कई तीर्थयात्रियों के हताहत होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बस में 27 से 28 यात्री सवार थे। सभी तीर्थयात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार 16 मृतकों को ढूंढा जा सका है। बस हरिद्वार से यमुनोत्री के लिए निकली थी।