चमोलीः कोविड वैक्सीनेशन के लिए अब चलेगा हर घर दस्तक अभियान–

by | Jun 6, 2022 | कोरोना, चमोली | 0 comments

कोविड टीकाकरण को लेकर चलाया जाएगा अब अभियान, पढ़ें चमोली जनपद में कब से शुरू होगा हर घर दस्तक अभियान- 

गोपेश्वरः मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस. पी.  कुड़ियाल ने बताया कि कोरोना महामारी की रोकथाम व कोविड टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए जनपद चमोली में आगामी 10 जून से ’’हर घर दस्तक अभियान 2.0’’ चलाया जाएगा।

उन्होंने अभियान के सफल संचालन हेतु सभी अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद की समस्त आशा कार्यकत्री एवं एएनएम के माध्यम से ’शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग के साथ ही अन्य सम्बधित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए अभियान के द्वारा कोविड टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जाएगा। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने समस्त जनपद वासियों से अपील की है कि कोविड से बचाव हेतु टीकाकरण अति आवश्यक है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड टीकाकरण को शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के लिए 10 जून से हर घर दस्तक अभियान 2.0 शुरू किया जा रहा है। अभियान के दौरान समस्त जनपद में विभागीय टीमों के माध्यम से कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों का घर-घर जाकर टीकाकरण किया जायेगा। जिस हेतु स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 एमएस खाती ने जानकारी दी कि जनपद में प्रथम डोज कोविड टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है।

error: Content is protected !!